HARYANA VRITANT

Charkhi Dadri News चरखी-दादरी नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को 13 पार्षद एकजुट होकर चेयरमैन बक्शीराम सैनी के पास पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पार्षदों का कहना है कि चेयरमैन विकास कार्यों के नाम पर अलग तरीके से बजट मंगा रहे हैं और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल

पार्षदों ने दावा किया कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 115 करोड़ का बजट जारी होने के बावजूद नगर परिषद की ओर से राशि बर्बाद की जा रही है।

विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

चेयरमैन पर आरोप है कि वे विकास कार्यों में मोटा कमीशन कमा रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि 80 लाख रुपये की लागत से ट्रैफिक लाइटें लगवाई गईं, जो कि यातायात विभाग की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके, नगर परिषद का बजट इसमें खर्च किया गया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय में महिलाओं की असुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने अधिकारियों पर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पार्षदों ने कहा कि महिलाएं अपनी इज्जत और नौकरी बचाने के लिए चुप रहने को मजबूर हैं।

चेयरमैन ने आरोपों को किया खारिज

विवाद के बीच चेयरमैन बक्शीराम सैनी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि पार्षद राजनीति कर रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगाकर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नगर परिषद में सभी कार्य पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं।