Bhiwani News भिवानी के बवानीखेड़ा कस्बे में हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

बस पलटने से लगी वाहनों की कतारें
हादसा बवानीखेड़ा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ, जहां हांसी जा रही रोडवेज बस अचानक पलट गई। दुर्घटना के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सवारियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया।
गंभीर घायलों को भिवानी रेफर किया गया
अधिकारी साहिल ने बताया कि स्थानीय अस्पताल, तोशाम, जमालपुर और धनाना आदि जगहों से एंबुलेंस की मदद से 11 घायलों को लाया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भिवानी सामान्य अस्पताल रेफर किया गया।
प्रशासन ने घायलों से लिया हालचाल
घटना की जानकारी मिलते ही एडीसी हर्षित कुमार और रोडवेज जीएम दीपक कुंडू सामान्य अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
स्थानीय टीमों ने की त्वरित मदद
घटना की सूचना मिलते ही 112 हेल्पलाइन, पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को भिवानी रेफर किया गया, जबकि कई घायलों को परिजनों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।