Bhiwani News हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने छात्रा की आत्महत्या प्रकरण पर लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया से विस्तार से चर्चा की। विधायक ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छात्रा पिछले तीन साल से कॉलेज में पढ़ रही थी, और अगर उन्हें जानकारी होती तो वह इस दुखद घटना को रोकने का प्रयास करते।

विधायक ने परिजनों पर उठाए सवाल
विधायक राजबीर फरटिया ने घटना के समय परिजनों की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे, ऐसे में घटना को रोकने का प्रयास क्यों नहीं हुआ।
महिला आयोग ने जांच के दिए निर्देश
रेनू भाटिया ने अधिकारियों को घटना की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग की 55 अन्य छात्राओं से भी बातचीत कर उनके बयान दर्ज कराने पर ज़ोर दिया।
कॉलेज प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में
अध्यक्ष ने जांच के विभिन्न बिंदुओं पर फोकस करने के लिए कहा, जिसमें कॉलेज प्रशासन की भूमिका और छात्राओं के लिए बनाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं।