Bhiwani News भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में रविवार देर रात एक किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग पहले दुकान में लगी और धीरे-धीरे ऊपर बने मकान तक फैल गई। इस हादसे में दुकानदार के बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, जबकि दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया।

देर से पहुंची दमकल की गाड़ी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग पूरे मकान में फैल चुकी थी, जिससे अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
सीढ़ियां न मिलने से बुजुर्ग की मौत
39 वर्षीय जितेंद्र बंसल की पुरानी अनाज मंडी में किराने की दुकान थी, जिसके ऊपर दो मंजिला मकान बना था। रात को जितेंद्र और उसके 75 वर्षीय पिता हीरालाल घर पर सो रहे थे। रात करीब 11:45 बजे आग लगने से चारों ओर घना धुआं फैल गया। मकान की ऊपरी मंजिल से बाहर जाने का केवल एक ही रास्ता था—संकरी सीढ़ियां, जो आग और धुएं की वजह से पहुंच से बाहर हो गईं। बुजुर्ग हीरालाल आग की लपटों में घिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
80 फीसदी झुलसा दुकानदार, PGI रोहतक रेफर
दुकानदार जितेंद्र भी आग में बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में PGI रोहतक रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, शहर थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही है।