एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार बुधवार को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इस दौरान वह 14 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के रैली स्थल का निरीक्षण करेंगे। रैली एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में होगी। इसे देखते हुए पार्किंग एरिया में साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रस्तावित टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत करीब 500 करोड़ रुपये है। एएआई के प्रशासक, मैनेजर व जेई एयरपोर्ट पर पहले ही डेरा जमा चुके हैं। ये सोमवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे। एएआई को उड़ान सेवा शुरू होने से पहले एयरपोर्ट को अपने अधीन भी लेना है। इसके बाद संचालन की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

प्रधानमंत्री पहले भी कर चुके हैं एयरपोर्ट पर रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी एयरपोर्ट पर रैली कर चुके हैं। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान 28 सितंबर को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की थी। यह रैली भी पार्किंग एरिया में ही हुई थी। उस दौरान प्रधानमंत्री का हवाई जहाज भी एयरपोर्ट की नवनिर्मित हवाई पट्टी पर ही उतरा था।

एयरपोर्ट परिसर से जंगली जानवर निकालने को लेकर अभी संशय
एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने में 13 दिन बचे हैं, लेकिन अभी एयरपोर्ट परिसर जंगली जानवरों से मुक्त नहीं हुआ है। वहीं एयरपोर्ट परिसर से जंगली जानवर निकालने को लेकर संशय बना हुआ है। इस संबंध में वन्य प्राणी विभाग जिला प्रशासन को स्पष्ट कह चुका है कि उन्हें बजट उपलब्ध करवा दिया जाता है तो एयरपोर्ट परिसर में से जंगली जानवरों को बाहर निकलवा देंगे।

विभाग ने इस कार्य के लिए करीब 6 लाख रुपये बजट की मांग की है। इस कार्य पर प्रतिदिन 50 से 60 हजार रुपये खर्च होंगे। इस कार्य के लिए बावरिया समाज की मदद भी ले सकते हैं। मंडलीय वन्य जीव अधिकारी विरेंद्र गोदारा ने बताया कि हमने बजट के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया था, लेकिन अब तक नहीं मिला है। फिलहाल एयरपोर्ट परिसर से वन्य जीवों को पकड़ने का काम बंद है।