गांव कायला में खेत में काम करते समय एक व्यक्ति पर हमले के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया। इस पर पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब इस मामले में सदर पुलिस थाना के तत्कालीन Sub Inspector भूषण सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

गांव कायला निवासी मनोज ने पुलिस को बताया था कि 22 मई 2023 की दोपहर तीन बजे वह अपने खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी अंगुली पर गंभीर चोट आई थी। आरोपियों ने उसे डंडों से काफी पीटा। उसके शोर मचाने पर शीला वहां आई थी।
आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसे इलाज के लिए पीएचसी खरक भेजा गया, जहां डॉक्टर नहीं मिलने पर उसे भिवानी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया था। इसके बाद उसे एमएलआर के लिए वापस खरक पीएचसी भेजा गया था। वहां पर उसकी अगले दिन एमएलआर काटी गई। गंभीर चोट की वजह से 23 से 27 मई तक वह इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल रहा। 25 मई को उसके बाएं हाथ की अंगुली का ऑपरेशन हुआ।