HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए ट्रायल शुरू हो चुके हैं। पहले दिन सात खेल के लिए ट्रायल हुए, जिसमें 250 से ज्यादा महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ में खेलने का मौका मिलेगा। यह ट्रायल बुधवार तक चलेंगे, जिसमें अगला ट्रायल आज सोमवार को होगा। सिर्फ क्रिकेट का ट्रायल बुधवार को खेला जाएगा।

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीरंदाजी, पिहोवा बाईपास में साइकिलिंग, बॉक्सिंग (पुरुष), तैराकी, जिमनास्टिक (लड़के) व कबड्डी के ट्रायल द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुए। इसके अलावा आर्य समाज भवन नए बस स्टैंड के सामने टेबल टेनिस खेली गई। सोमवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में रोइंग, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, फेंसिंग, शूटिंग व केनोइंग का ट्रायल होगा।

बताया कि इसके अलावा सोमवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम शाहाबाद हॉकी, लाडवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा वेटलिफ्टिंग, जिम खाना क्लब सेक्टर-आठ में लॉन टेनिस और पिहोवा के भेरियां मिनी खेल स्टेडियम में जूडो खेल के ट्रायल होंगे। तीसरे चरण में केवल क्रिकेट के लिए ट्रायल होगा। यह ट्रायल बुधवार को बीआर इंटरनेशनल स्कूल में होगा। ट्रायल संपन्न होने के बाद चयनित खिलाड़ी खेल महाकुंभ में खेलने का अवसर मिलेगा।