HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों द्वारा आधार (बेसिक) गणित विषय से परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो कक्षा 11वीं में गणित विषय पढ़ना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी जून-जुलाई में आयोजित की जाने वाली द्वितीय वार्षिक परीक्षा में मानक गणित विषय हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी

उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में जो परीक्षार्थी गणित विषय पढ़ना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को अब सेकेंडरी कक्षा की मानक गणित की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यदि परीक्षार्थी ने सेकेंडरी कक्षा में आधार गणित से परीक्षा दी है तो वे मानक गणित की परीक्षा हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

शुरू हो चुके आवेदन…

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि आवेदन 16 मई 2024 से आरंभ हो चुके हैं। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 900 रुपये के साथ 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं तथा 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां एक जून से पांच जून तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथि छह से 10 जून 2024 तक रहेगी।