HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। अब कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की वर्कशॉप के हालात बेहतर होने की उम्मीद जगी है। डिपो की वर्कशॉप में पिछले कई महीनों से पड़ी कंडम बसें अब उठने लगी हैं, जिससे जहां वर्कशॉप में जगह की समस्या का समाधान होगा तो वहीं रोडवेज कर्मचारियों को हो रही दिक्कतें भी कम होगी। डिपो की वर्कशॉप में 15 दिन पहले ही डिपो की 51 में से 44 बसों की नीलामी हुई थी, जिसके चलते इन कंडम बसों को उठाने के लिए डिपो की ओर से तैयारी की जा रही थी। हालांकि कंडम बसों की नीलामी को लेकर डिपो और रोडवेज निदेशालय के बीच कई महीनों से पत्राचार भी चला हुआ था।

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की वर्कशॉप के हालात बेहतर होने की उम्मीद जगी है।

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो में नई बसों के आने के बाद भीड़ का माहौल बनने लगा था, जिससे वर्कशॉप से बसों को निकालते समय बस चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जबकि वर्कशॉप में खराब बसों के ट्रायल लेने पर दूसरी बसों से टकराने का खतरा भी बना रहता था।

44 कंडम बसों का हो रहा उठान, शेर सिंह…

रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि डिपो की वर्कशॉप में कुछ दिन पहले 44 कंडम बसों की नीलामी हुई थी। अब उन बसों को उठाया जा रहा है। इसके लिए पिछले कई महीनों से रोडवेज निदेशालय से पत्राचार किया जा रहा था।