दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। मंगलवार को कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे में आप किसानों को विलेन नहीं बना सकते, बल्कि पंजाब को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में किसानों को खलनायक बनाया जा रहा है, जबकि यहां कोर्ट में उनकी कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।
- गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब हो गई है। इसको लेकर लोग किसानों पर दोषार्पण कर रहे थे और उन्हें इसका जिम्मेदार बता रहे थे। हालांकि अब कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए।
- अभी तक पराली जलाने को लेकर किसानों पर 984 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं, 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया जा चुका है और उसमें से 18 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।