डेंगू के बाद एसीआर में चिकनगुनिया ने दस्तक दे दी है. गाजियाबाद जिले में चिकनगुनिया के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. वहीं दूसरी ओर डेंगू के 10 नए मामले मिले हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 487 केस मिल चुके हैं. जिले में एंटी डेंगू लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया गया है.
- गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मलेरिया के 19 केस मिल चुके हैं. चिकनगुनिया का एक नया मरीज मिला है. 54 टीमों ने 49 क्षेत्रों के 2104 घरों का सर्वे किया.
- जिले में चिकनगुनिया का एक और डेंगू के 10 नए केस मिले हैं. संजय नगर, राजनगर, कविनगर व नेहरू नगर समेत अन्य इलाकों में डेंगू के केस मिले हैं. इस दौरान 31 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया. वहीं एक को नोटिस दिया गया है.