शिव नंदी गौशाला ने टोहाना के एसएस पब्लिक स्कूल से एक मुहिम की शुरुआत की है. यह मुहिम है कि पहली रोटी गाय के लिए, जिसके चलते स्कूल के बच्चे अपने घर से पहली रोटी गाय माता के लिए लेकर आ रहे हैं.
स्कूल में इकट्ठा की गई रोटियां शिव नंदी गौशाला में पहुंचाई जाएंगी. यह रोटियां गोवंशों के भोजन के लिए काम में लाई जाएंगी.
घर में पहली रोटी भी गाय के लिए निकालते हैं ताकि सभी देवी-देवताओं को भोग लगाया जा सके. यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा है.
- शिव नंदी शाला के संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि पहली रोटी गाय व जरूरतमन्द को देने से आपके बच्चों पर जीवन जीने में चमत्कारी प्रभाव पड़ता है, क्योंकि दान की आदत के संस्कार से ही सर्वहितकारी सोच का निर्माण होता है.