हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का कारवां हिसार पहुंच चुका है. कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत हांसी हल्के के गांव थूराना से हुई है. गांव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भ्याना समेत पार्टी के कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.

  • सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की कई मांगों पर अपनी सहमति जताई. उन्होंने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी प्रदान की. इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा 12 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. जिस पर मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए कि एस्टीमेट बनाकर जल्द काम शुरू कराया जाए.

जलघर की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों की मांग पर गांव थूराना में 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जनसंवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों के बैठने के लिए चारपाई की व्यवस्था की गई थी.

8 सितंबर को जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत गांव गुराणा से होगी. दोपहर में नारनौंद और शाम को उगालन गांव में कार्यक्रम रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को देखते हुए सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *