बहन-भाई के पवित्र रिश्तों के त्योहार रक्षाबंधन पर एक बेहद ही सुखद अहसास कराने वाली खबर सामने आई है. एक बहन ने अपने भाई को अपनी एक किडनी देने में किंचित मात्र भी देरी नहीं की. रक्षाबंधन से ठीक पहले एक बहन ने एडवांस किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे अपने भाई को एक किडनी डोनेट कर इस त्योहार की अहमियत को और बढ़ा दिया है. भाई हरेंद्र (35) को छोटी बहन प्रियंका (23) ने किडनी दान कर उसकी जान बचाने का काम किया है.
- हरेंद्र को जनवरी 2022 में पता चला था कि उनको एडवांस किडनी फेलियर की समस्या है. इसकी वजह से वह अचानक थकान, बिना किसी कारण के थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों को देख रहे थे.
- छोटी बहन प्रियंका ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया. लेकिन इससे पहले लोगों ने प्रियंका को समझाया था कि इससे उसे आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है.
- लेकिन फिर भी वह अपने निर्णय पर अडिग रही और एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट 10 अगस्त को किया गया.