हरियाणा में मौसम विभाग ने आज भी 6 जिलों पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी जिलों पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण पश्चिमी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा में अलग- अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान निकलने वाली धूप से उमस लोगों को परेशान करेगी.

हरियाणा में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक बुखार के 12,184 मामले सामने आ चुके हैं. 24 घंटे में 266 नए केस मिले हैं. पेट से संबंधित मरीजों की संख्या में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, इनकी संख्या अब 2,941 तक पहुंच गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *