हरियाणा के नारनौल में शहर से सात किलोमीटर दूर मुकुंदपुरा गांव में वन्य प्राणी विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है। तेंदुआ पिछले कई दिनों से गांव में घुसकर पशुओं पर हमला कर रहा था। इसके चलते वन्य प्राणी विभाग ने गांव में पिंजरा लगा कर छोड़ा हुआ था। साथ ही जंगली जानवर पर नजर रखी जा रही थी।
- शुक्रवार देर शाम को पिंजरे में बांधे गए पशु को देखकर तेंदुआ पिंजरे में घुस गया और कैद हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।