हिसार के खंडअग्रोहा के गांव कालीरावण व खासा महाजन गांव के किसानों ने खेतों की जमीन पर बिजली की हाई वोल्टेज की लाइन खींचने का काम का विरोध किया। जिससे पुलिस व ग्रामीणों में टकराव हो गया। जिसमें दो लोगों चोटिल हुए हैं। बिजली निगम की ओर से अग्रेाहा के सेक्टर तक बिजली की लाइन पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है। जिसके लिए कालीरावण व खासा महाजन गांव किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते।
- बिजली की लाइन डालने के लिए निगम की टीम पहुंचती तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। छोटूराम ने बताया कि उसके खेत के पड़ोस में बिजली निगम हाई वोल्टेज की लाइन बिछाई के लिए टावर के लिए गड्डे खोद रहा है।
- इससे पहले किसान संगठन के सदस्य ने बुधवार को वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रशासन ने कार्य बंद करवा दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को किसानों की असहमति के बावजूद पुलिस फोर्स लेकर खड़ी फसल को बर्बाद करते हुए टावर लगाने का काम शुरू किया।
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के लोगों को लगा तो भारी संख्या में वहां पर किसान संगठन के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। जट्टा किसान संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी संदीप सिवाच ने बताया कि प्रशासन की यह धक्के शाही नहीं चलने दी जाएगी।