हिसार के टाउन पार्क का रखरखाव नगर निगम करेगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने इसे लेकर मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने टाउन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क को प्रदेश का सबसे सुंदर पार्क बनाया जाएगा। टाउन पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है। यह पार्क हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन है। मगर बजट के अभाव में पारक का सही ढंग से रखरखाव नहीं हो पा रहा था। हाउस की बैठक में भी स्पार्क को नगर निगम के अधीन लेने की मांग की जा रही थी। अभी हाल ही में हुई हाउस की बैठक में भी इसे लेकर एचएसवीपी को पत्र लिखने का प्रस्ताव पास किया गया था।
- निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता दोपहर 12:00 टाउन पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मेयर कमल गुप्ता वह नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया भी मौजूद रहे। निकाय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पाक के फुटपाथ की टाइलों को बदला जाए। पार्क में सुंदर-सुंदर पेड़ व फूलों की वैरायटी लगाई जाए।
- पार्क में खराब पड़े सभी फव्वारों को ठीक करवाया जाए। पार्क में पुराने शौचालय की मरम्मत करवाई जाए और नए शौचालय का निर्माण भी करवाया जाए।
- पार्क को सुंदर बनाने में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। निकाय मंत्री ने कहा कि पाक को सुंदर बनाने के लिए कंसलटेंट हायर किया जाए जो पार्क को सुंदर बनाने का एक प्रोजेक्ट तैयार करके दे।