नारनौल के बिहाली गांव निवासी एक महिला को क्यूआर कोड कोड भेज एक व्यक्ति ने 37 हज़ार 300 रूपये ठग लिए। महिला ने व्हाट्सप ग्रुप ज्वाइन कर सामान मंगवाया था, लेकिन सामान नहीं आया और राशि भी वापस नहीं मिली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज़,कर लिया हैं।
बिहाली निवासी सुनीता ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह कपड़े की दुकान घर पर ही चलाती हूं। 15 दिसम्बर 2022 को व्हाट्सप ग्रुप के जरिये एक व्यक्ति से सम्पर्क किया और कुछ सामान की मांग की। उस व्यक्ति ने सामान के पैसे बताए। उसने व्हाट्सप पर एक क़्यूआर कोड भेज और इसने 10,500 रूपये भेज दिए। उसके बाद उसने झांसा देकर कुछ और रुपयो की मांग की, जो कि मैंने उसी कोड पर भेज दिए।
- उसने कहा की 10,800 और भेजो, फिर सामान भेजूंगा। फिर मैंने उसके बताए गए मोबाइल नम्बर पर रुपये भेज दिए। फिर भी वह 20,000 की मांग करने लगा एवं सामान भी नहीं भेजा। उसने मुझसे 37300 रूपये मंगवा लिए।
- पैसे भेजते समय मैंने उससे आधार कार्ड की मांग की, लेकिन उसने नहीं भेजा एवं मेरा फोन भी उठाना बंद कर दिया। तब उसे पता लगा मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया हैं।