भिवानी में हैफेड ने वीरवार और शुक्रवार को दो दिन मंडियों में बचे हुए किसानों की सरसों की एमएसपी पर खरीद आरंभ कर दी है। वीरवार को जिला मुख्यालय की मंडी में किसानों के ट्रैक्टरों की करीब दो से ढाई किलोमीटर लंबी कतारें लगी। जिसकी वजह से दिली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। जिसे पुलिस कर्मचारियों ने जाम को सुलझाकर रास्ता दिलाया।
आज और कल हैफेड करेगा किसानों की सरसों की सरकारी खरीद
भिवानी जिला मुख्यालय की मंडी सहित 11 मंडियों में वीरवार से सरसों की सरकारी खरीद आरंभ की गई। भिवानी और ढिगावामंडी, जूई मंडी, तोशाम मंडी, बवानीखेड़ा मंडी में सैकड़ों किसान अपनी सरसों की फसल लेकर पहुंचे। किसान वीरवार सुबह से ही अपनी फसल ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर मंडी के बाहर गेट पास कटवाने की लाइन में लग गए।
एंबुलेंस भी ट्रैक्टरों के जाम में फंसी
किसानों के ट्रैक्टरों की वजह से लगे लंबे जाम में चरखी दादरी और लोहारू की तरफ से शहर में आने वाले वाहन जाम में फंसे वहीं देवसर चुंगी रेलवे फाटक पर भी वाहनों का जाम लग गया। अनाज मंडी पुलिस चौकी और जिला यातायात पुलिस की टीम जाम को सुलझाने में जुटी रही।