एचएसवीपी के अधिकारी जेसीबी के साथ सुबह 11:00 बजे मौके पर पहुंचे और फूल विक्रेताओं के द्वारा किए गए कब्जे को गिरा दिया। फूल विक्रेताओं ने कहा कि कल मौखिक तौर पर आकर उनको अधिकारियों ने कब्जा हटाने को कहा था और आज सुबह आ गई है कार्रवाई कर दी।
एचएसवीपी के अधिकारी जेसीबी के साथ सुबह 11:00 बजे मौके पर पहुंचे और फूल विक्रेताओं के द्वारा किए गए कब्जे को गिरा दिया।
- फूल विक्रेताओं ने कहा कि कल मौखिक तौर पर आकर उनको अधिकारियों ने कब्जा हटाने को कहा था और आज सुबह आ गई है कार्रवाई कर दी। हमें सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया और उनका सारा समान तोड़ दिया। फूल के नेताओं ने मांग की है कि उन्हें सामान बेचने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए।
इससे पहले फूल विक्रेताओं ने राजगुरु मार्केट में कब्जा किया हुआ था।
यहां नगर निगम में इन फूल विक्रेताओं को यहां से हटा दिया था। इसके बाद फूल विक्रेताओं ने क्रांति मान पारक के सामने फुटपाथ पर दुकानें लगाने शुरू कर दी थी। इस कारण से यहां आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था और यहां अक्सर जाम भी लगा रहता था।