Jind Police अधीक्षक श्रीं कुलदीप सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला जींद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ए वी टी स्टॉफ जींद ने 105 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल कि है।

ए वी टी स्टॉफ Jind Police के इंचार्ज उप निरीक्षक यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम ने अपराध रोकथाम व गश्त के दौरान नेशनल हाईवे-152D, गांव खाण्डा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे किनारे एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी एक्सीडेंट की हालत में खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त रखा हुआ है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची Jind Police
नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी सतबीर सिंह वासी गुरु नानक नगर, जिला संगरूर (पंजाब) को काबू किया। उसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट व डिग्गी से काले रंग के सात प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। सभी कट्टों का वजन करने पर कुल वजन 105 किलोग्राम पाया गया। बरामद नशीले पदार्थ को सील कर नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया ।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशीला पदार्थ राजस्थान से खरीदकर लाया था। वाहन एक्सीडेंट होने के कारण उसका साथी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जबकि आरोपी मौके पर माल की रखवाली कर रहा था।
इस संबंध में थाना अलेवा में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15(c), 61 व 85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
जींद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।