Delivery Boy

Delivery Boy की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है अब ई कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट में डिलीवरी जैसी समय सीमा की बाध्यता नहीं रहेगी।

Delivery Boy


श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के साथ हुई बैठक के बाद Blinkit ने अपने सभी ब्रांड और प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में डिलीवरी का दावा हटा दिया है। यह निर्णय गिग वर्कर्स की लगातार बढ़ती चिंताओं और हालिया हड़ताल के बाद लिया गया है।
गिग वर्कर्स का कहना था कि बेहद कम समय में डिलीवरी पूरी करने का दबाव उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है। तय समय सीमा के कारण तेज़ रफ्तार में वाहन चलाने की मजबूरी होती थी जिससे सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ रहा था। इसके साथ ही बढ़ते काम के दबाव और अपेक्षाकृत कम पारिश्रमिक को लेकर भी श्रमिकों में असंतोष था।


सरकार के इस फैसले को डिलीवरी कर्मियों के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। इससे न केवल उनके कार्य-परिस्थितियों में सुधार होगा, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य क्विक कॉमर्स कंपनियां भी इसी दिशा में कदम उठा सकती हैं।