दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली कम्युनिटी सेंटर में आयोजित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम छछरौली रोहित कुमार व आयोजक बीडीपीओ कार्तिक चौहान रहे।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा | दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्तिकरण करने की दिशा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना बड़ा कदम है, एक लाख तक आय वाली प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को योजना के प्रथम चरण के तहत 2100 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के साथ खड़ी है।

छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में पांच हजार करोड़ रुपये का योजना के लिए पहले ही प्रावधान कर दिया गया था, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना मजबूत करना इस दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य है, सरकार का उद्देश्य है। छछरौली बीडीओ कार्तिक चौहान ने बताया कि छछरौली खंड के 14 गांव ऐसे हैं जिनमें प्रत्येक गांव में महिला लाभार्थियों की संख्या 100 से ज्यादा है उनमें छछरौली, खारवन, डारपुर, खदरी, कोट बसावा सिंह, ताहरपुर कलां, सलेमपुर बांगर, मलिकपुर बांगर, मेहर माजरा, गनौली, लेदी, मामूली, हरनौली, कोट मुश्तर का आदि गांव है।

ये भी पढ़े :- पलवल-अलीगढ़ हाईवे 15 अक्टूबर तक बंद, प्रशासन ने जारी किए वैकल्पिक मार्ग

इस अवसर जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र गर्ग, पंचायत सचिव हेमंत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वागैश गुटैन, छछरौली थाना प्रभारी रोहतास, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, अनुज गोयल, सोमनाथ गोयल, दीपक गोयल, पंचायत सचिव आंनद, पंचायत अधिकारी विकास, कपिल मनीष गर्ग, सुशील मान सहित सैंकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।