Weather Update: दिल्ली-NCR में बार-बार तेज आंधी का कारण क्या है? जानें मौसम में हो रहे बड़े बदलाव !दिल्ली-NCR में 21 मई 2025 को आए तूफान और बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन साथ में कई परेशानियां भी लाईं. यह मौसम हरियाणा में चक्रवाती हलचल और अरब सागर-बंगाल की खाड़ी से आई नमी के कारण हुआ. ज्यादा नमी और गर्मी ने “फील्स लाइक” तापमान को 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.

21 मई 2025 को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली. दिन में जहां तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस था और “फील्स लाइक” (जैसा महसूस होता है) तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, , वहीं शाम को तेज धूल भरी आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
लेकिन इस मौसम ने कई परेशानियां भी खड़ी कीं, जैसे कम दृश्यता, पेड़ों का उखड़ना, सड़कों पर पानी भरना और उड़ानों में देरी. IMD का रेड अलर्ट और सलाह बताते हैं कि हमें ऐसे मौसम में सावधान रहना चाहिए. आने वाले दिनों में भी गर्मी और बारिश का मिश्रण बना रह सकता है, इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.