हरियाणा कांग्रेस के संगठन और विधायक दल के नेता के चयन में हो रही देरी के चलते विधायकों की नाराजगी दूर करने को पार्टी हाईकमान सक्रिय हो गया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने राज्य के कांग्रेस नेताओं की 22 अप्रैल को शाम तीन बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में बैठक बुलाई है।

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, विपक्ष के निवर्तमान नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तीनों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, चौधरी रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता मतलौडा इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और सांसद के नाते रणदीप सिंह सुरजेवाला व कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और जयप्रकाश जेपी को भी इस बैठक का निमंत्रण दिया गया है।
पार्टी का नया संगठन खड़ा करने की कवायद
सभी लोकसभा चुनाव लड़े उम्मीदवार, सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुखों को बैठक में बुलाया गया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद आजकल राज्य में पार्टी का नया संगठन खड़ा करने की कवायद में जुटे हैं, लेकिन विधायक दल के नेता का चयन अभी लंबित है।
संगठन बनाने व विधायक दल का नेता चयनित होने में देरी से कांग्रेस विधायक नाराज हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पार्टी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ ही राज्य में भाजपा के विरुद्ध आंदोलन खड़ा करने, कांग्रेस संगठन के प्रारूप तथा विधायक दल के नेता के नाम पर चर्चा होने की संभावना है।