HARYANA VRITANT

Bhiwani News भिवानी के पतराम गेट क्षेत्र में मंगलवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने डाकघर कर्मचारी को पिस्टल के बल पर लूटने का प्रयास किया। हालांकि, कर्मचारी ने साहसिकता दिखाई और बदमाश को धक्का देकर मौके से भगा दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और सीआईए तथा शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

लूट की कोशिश का घटनाक्रम

पतराम गेट के समीप स्थित डाकघर की मिनी शाखा में तैनात पोस्टल असिस्टेंट मनजीत मंगलवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर अपने बैग के साथ हैंडपंप से पानी की बोतल भरने के लिए जा रहा था। तभी दो नकाबपोश बदमाश उसकी तरफ आए, जिनमें से एक ने हेलमेट पहना था और दूसरे ने मुंह ढका हुआ था। बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर बैग छीनने की कोशिश की।

कर्मचारी का साहसिक कदम और बदमाशों की भागो

मनजीत ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बदमाश को जोर से धक्का दिया, जिससे वह दूर जा गिरा। इसके बाद कर्मचारी ने शोर मचाया, जिससे बदमाश घबराकर मौके से भाग गए। कर्मचारी की मदद से आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज

सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गईं, और अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।