Hisar News सुनील सोनी का परिवार अपनी लापता बेटी की तलाश में संघर्ष कर रहा है। 80 दिनों से बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार का कहना है कि इस दौरान उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

धरने और अनशन के कारण बर्बाद हो रहा है भविष्य
सुनील सोनी ने बताया कि बेटी की तलाश में 8 दिनों से खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्दी में धरना दे रहे हैं। उनका बेटा दीपक, जो छठी कक्षा में पढ़ता है, तेज बुखार से पीड़ित है। वहीं, 8 साल के छोटे बेटे देव ने भी बताया कि धरने पर बैठने के कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा।
पैसों की तंगी ने बढ़ाई मुश्किलें
परिवार की आर्थिक हालत खराब हो गई है। सुनील की नौकरी छूट चुकी है, घर का खर्चा चलाने के लिए स्कूटी 20,000 रुपये में बेचनी पड़ी। अब मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
मां का दर्द: “बेटी के बिना सब अधूरा”
बेटी की मां रागनी ने बताया कि 29 सितंबर को उनकी बेटी घर से गायब हुई थी। तब से लेकर आज तक पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बेटी की गुमशुदगी ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है।
अनशन और प्रदर्शन जारी
मंगलवार को आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को छात्र और शहर के जनसंगठन फव्वारा चौक से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करेंगे। परिवार का कहना है कि जब तक बेटी नहीं मिलती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।