HARYANA VRITANT

Chandigarh News हरियाणा के नगर निकायों में एक महीने तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन शिविरों के लिए आदेश जारी किए हैं। शिविर की पूर्ण रूपरेखा मुख्य सचिव की अगली बैठक में तैयार की जाएगी।

सभी नगर निकायों में लगे समाधान शिविर

नगर निकायों में शुरू हुए समाधान शिविर

करनाल नगर निगम में कमिश्नर नीरज कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनीं। फतेहाबाद में नगर परिषद डीएमसी संजय बिश्नोई, जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा और नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे। झज्जर में चेयरमैन और नगर आयुक्त भी शिविर में थे, लेकिन कोई शिकायत लेकर नहीं आया।

फतेहाबाद में महिला की शिकायत पर भावुक माहौल

फतेहाबाद में एक महिला लक्ष्मी देवी ने अपनी आय कम कराने की मांग करते हुए रोते हुए बताया कि उनकी कई दिनों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर अधिकारियों ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया।

यमुनानगर में देरी से शुरू हुआ शिविर

यमुनानगर में समाधान शिविर 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। यहां प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतें आईं, जिनमें आरोप लगाए गए कि प्लॉट मालिकों के नाम और आकार में बदलाव कर दिए गए हैं।