हरियाणा के करनाल में पुलिस कर्मचारी से आहत होकर एक व्यक्ति द्वारा नहर में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। सुभाष गेट निवासी 30 वर्षीय मृतक अमित के परिजनों का आरोप है कि अमित ने अपने मोबाइल में एक सुसाइड नोट छोड़ा हुआ है।
जिसमें सेक्टर-4 चौकी में पुलिस कर्मचारी एएसआई पर आरोप लगाए हैं कि उसने एक व्यक्ति कालू से रुपये लेकर चौकी में उनको पीटा है। यह पिटाई पुलिस कर्मचारी ने उनके दोस्तों के सामने की है।
जिससे वह आहत था। इसके चलते उन्होंने नहर में छलांग लगा दी थी। जिसका शव जींद में नहर में मिला था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कर्ण लेक के समीप मिली थी स्कूटी
मृतक के भाई राहुल ने बताया कि 16 अगस्त को उसके भाई अमित के पास सेक्टर-4 चौकी में तैनात एएसआई सुरेश कुमार का फोन आया था और चौकी में बुलाया था। वह अपने दोस्तों के साथ चौकी गया तो उस पुलिस कर्मचारी ने उसे बुरी तरह पीटा और कहा कि जो बयान लिखे हुए हैं इनपर हस्ताक्षर कर। इसी से परेशान होकर अमित स्कूटी पर सवार होकर घर से चला गया था। इसके बाद उसकी स्कूटी कर्ण लेक के समीप नहर के किनारे मिली थी।
स्कूटी में ही उसका मोबाइल था और मोबाइल में ही सुसाइड नोट था। जिसमें उसने एएसआई व कालू नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं। सिटी थाना पुलिस ने अमित के गुमशुदा होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद अमित का शव जींद में नहर में मिला था।
सुभाष गेट के रहने वाले अमित का शव जींद में नहर में मिला था। जिसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने जो आरोप लगाए है, उसकी जांच की जा रही है।