HARYANA VRITANT

गांव में चार-पांच फीट तक पानी भर गया। छतों के ऊपर ग्रामीणों ने श्रण ली। पानी घुसने की सूचना मिलते ही खानूवाला के रिश्तेदार परिचित मदद के लिए मौके पर पहुंचे। 

हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र में बाढ़ के पानी की वजह से सोमनदी की पटरी टूट गई और देखते ही देखते खानूवाला गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया। गांव में चार-पांच फीट तक पानी भर गया। ग्रामीण सामान वगैरह भी इकट्ठा नहीं सके। खानूवाला में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना मिलते ही खानूवाला के रिश्तेदार परिचित मदद के लिए मौके पर पहुंचे। गांव के बाहर पानी कम होने का इंतजार करते रहे।

ग्रामीण गगन अमराव ने बताया कि गांव में पहले भी पटरी टूट गई थी जिससे पानी भर गया था। घरों में पानी घुसने लोगों को अपने घर की छतों का सहारा लेना पड़ा। उधर ग्रामीणों के रिश्तेदार भी ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर मदद के लिए खानूवाला में पहुंचने लगे हैं। दरअसल, ये हालात पहाड़ों पर लगातार हुई बारिश होने से सोमनदी में उफान होने से बने हैं। तेज बहाव से भम्नौली गांव के पास से सोमनदी की पटरी टूटते ही देखते ही देखते करीब आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया।

ग्रामीण सुखदेव, अमरजीत, नरेंद्र व राम करण के मुताबिक हर साल प्रशासन बाढ़ बचाव कार्य को दुरुस्त रखने का दावा करता है, लेकिन जब बाढ़ आती है तो सभी दावे हवाई हो जाते हैं।

हर मानसून में साल खानूवाला, चिंतपुर, लोप्पो, तिहाणो इन गांव में कहीं ना कहीं सोमनदी की पटरी टूट जाती है, जिससे काफी नुकसान होता है। ग्रामीणों की मांग है कि सोम नदी के किनारे पर पक्का कंक्रीट का कार्य किया जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है।

बाढ़ के पानी में डूबने से किसान की मौत

बाढ़ के पानी में चिंतनपुर गांव 55 वर्षीय किसान सतपाल डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। किसान का शव एनडीआरएफ की टीम ने तलाश कर बरामद कर लिया है। किसान की पुलिया से नीचे गिरकर पानी में डूबने से मौत हुई है।