Haryana Vritant

फट्टियों से वार कर उतारा मौत के घाट

यमुनानगर के बिलासपुर एरिया में साल 2009 में उस समय सनसनी फैली थी जब सीमेंट के पाइप बनाने वाली बीएसके नामक फैक्ट्री में 11 जून को फैक्ट्री का इंजीनियर राम यादव और ठेकेदार अरविंद बुरी तरह घायल मिले। जिसमें खुलासा हुआ था कि इंजीनियर राम यादव की मजदूर राजेश के साथ 10 जून को कहासुनी हुई थी और राजेश ने राम यादव को धमकी भी दी थी और 11 जून की सुबह उसने लकड़ी की फट्टियों से राम यादव और उसके साथ सो रहे ठेकेदार अरविंद पर वार कर दिया। इस दौरान वह दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और पीजीआई जाकर राम यादव ने दम तोड़ दिया था। वहीं इस हत्या के बाद आरोपी राजेश उर्फ राजू फरार हो गया था।

हालांकि 13 जून को हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह अपने ठिकाने बदलता रहा। अब करीब 13 साल बाद सीआईए-1 की टीम ने उसे गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। इस पर 5000 का इनाम भी रखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *