Haryana Vritant

पंजाब के पटियाला जिले के गांव मुरली से गढ़ी नवाब में दूसरी शादी रचाने पहुंचे परमजीत सिंह के रंग में तब भंग पड़ गया, जब पहली पत्नी चरणजीत कौर ने मौके पर पहुंच डायल 112 पर काल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर काफी हंगामा हुआ। दुल्हा और उसके स्वजन थाने लाए गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला

जींद जिले के गांव रोड की रहने वाली चरणजीत कौर ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले गांव मुरली निवासी परमजीत सिंह के साथ हुई थी। करीब तीन साल बाद उनमें मनमुटाव शुरू हो गया। इस दौरान एक लड़की पैदा हुई। जिसकी उम्र अब नौ साल है। उन दोनों में दूरियां बढ़ती चली गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे। चरणजीत कौर के मुताबिक रोजाना विवाद बढ़ने से उसने पति परमजीत सिंह के खिलाफ सफीदों थाना में केस दर्ज करवा दिया था। अब उनके बीच दहेज व खर्चे का कोर्ट में केस चला हुआ है।

दूसरी शादी करने पहुंचा

इसके बावजूद भी परमजीत सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और स्वजनों व सगे संबंधियों से सांठगांठ कर दूसरी शादी रचाने पहुंच गया। उसने अपनी बेटी व पत्नी के बारे में कुछ नहीं सोचा। उसे पति के योजनाबद्ध तरीके से गांव गढ़ी नवाब में दूसरी शादी रचाने की भनक लगी तो वो मायके वालों के साथ मौके पर पहुंची। जहां पति दूसरी शादी की रस्म निभा रहा था। उसने लड़की के स्वजनों को मामले से अवगत कराया, लेकिन वो अनजान बनने लगे। इस पर चरणजीत कौर ने हंगामा कर 112 डायल कर पुलिस को बुला शादी को रुकवा दिया।
चरणजीत कौर ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, बापौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह का कहना है कि उक्त मामले में पहले ही सफीदों थाना में केस दर्ज है। ऐसे में यहां कोई कार्रवाई नहीं बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *