पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी चरणजीत कौर ने बताया कि उसका पति गुलजार गांव में ही हाकम सिंह की जमीन को ठेके पर लेकर काश्त करता था। हाकम की अपने बेटे इंद्रजीत के साथ अनबन चल रही थी। जिसके चलते उसने अपनी सारी जमीन अपनी बहन कुलदीप कौर निवासी गदराना के नाम करवा दी।
सिरसा के गांव नागोकी में ठेके पर जमीन लेकर काश्त करने वाले को जमीन मालिक के भतीजे ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर पुलिस ने जमीन मालिक के भतीजे और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी चरणजीत कौर ने बताया कि उसका पति गुलजार गांव में ही हाकम सिंह की जमीन को ठेके पर लेकर काश्त करता था। हाकम की अपने बेटे इंद्रजीत के साथ अनबन चल रही थी। जिसके चलते उसने अपनी सारी जमीन अपनी बहन कुलदीप कौर निवासी गदराना के नाम करवा दी। हाकम भी उसके पास ही रह रहा था और वह गुलजार को ठेके पर जमीन देता था। हाकम के बेटे इंद्रजीत ने रंजिश के चलते रविवार रात करीब 10 बजे अपने साथी के साथ मिलकर गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।