सिरसा: युवा नेता गोकुल सेतिया को सरकार ने जान के खतरे को देखते हुए बुलेटप्रूफ गाड़ी रखने की अनुमति दी है। गोकुल सेतिया की सुरक्षा को भी सरकार की ओर से बढ़ दिया गया है। हालांकि लंबे समय से ही गोकुल सेतिया के साथ दो जवान तैनात रहते है। गोकुल सेतिया के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई है। तीन से चार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने के आदेश दिए हैं।
600 वोटों से गोपाल कांडा से मिली हार
गोकुल सेतिया पर पहले ही दो मामले दर्ज है और कई बार विवादों में भी रह चुके है। वर्ष 2019 में गोकुल सेतिया ने सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावों लड़ा था। इस दौरान वह 600 वोटों से गोपाल कांडा से हार गए थे।
सुरक्षा को बढ़ाया गया
वहीं, सरकार की ओर से उन्हें हिदायत दी गई है कि वह बुलेट प्रूफ गाड़ी का ही इस्तेमाल करें और सावधानी बरतें। कुछ दिन पहले मोहाली में कुछ गैंगस्टर एनआईए ने पकड़कर पूछताछ की थी। जो लोग उनके टारगेट पर थे। जिसके चलते उसकी जान को खतरा होने के चलते अब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है।