असंध: क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट करने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने राइस मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों शराब ठेके पर जमकर उत्पाद मचाया।
सैंकड़ो महिलाओं व ग्रामीणों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए शराब ठेके से जबरदस्ती बोतलें बाहरर फेंकी और प्रदर्शन किया। सूचना के बाद थाना प्रभारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को शांत करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
बुजुर्ग महिला के साथ की गिनौनी हरकत
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बाहर शराब का ठेका है। जहां हर वक्त नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। गांव की महिलाएं घास लेने व अन्य काम के लिए बाहर आती है तो वह बुरी नजर से देखते रहते है। जिसका नतीजा सभी के समाने है। एक बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत ने सभी को शर्मशार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस दो दिन से आरोपित को काबू नहीं कर पाई है। वह पुलिस कार्रवाई से खुश नहीं है। जिसकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है।