(पानीपत)। गांव शाहपुर के पास पहलवान एवं भाजपा नेता Yogeshwar Dutt की पत्नी शीतल शर्मा और बेटे आदित्य की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा वीरवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। पेड़ से टक्कर लगते ही गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे दोनों की जान बच गई। उन्हें हल्की चोट आई है।

हादसे की सूचना खुद योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स हैंडल पर दी और बताया कि पत्नी व बेटा दोनों सुरक्षित है। पानीपत-रोहतक स्टेट हाईवे पर गांव शाहपुर के पास निर्माण कार्य के चलते सड़क वीरवार को वन-वे की हुई थी। गोहाना से शीतल शर्मा अपने बेटे आदित्य के साथ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पानीपत की तरफ जा रही थीं। शीतल खुद ड्राइविंग कर रही थीं। जब वे इसराना थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर के पास पहुंचीं तो वन-वे सड़क पर सामने से गाड़ी आ गई। इससे संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित हो गई।
बेटे और पत्नी घायल
शीतल ने नियंत्रण पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन शीतल व बेटा बच गए।
ये भी पढ़े :- NIT विधानसभा में 4 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भव्य जन आभार रैली, जुटेगा जनसैलाब : सतीश फागना