HARYANA VRITANT

Yamunanagar News यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भारत भूषण (पुत्र जगमाल सिंह), निवासी मुंडा खेड़ा के रूप में हुई। वह स्थानीय फैक्ट्री में काम करता था और गुरुवार शाम को घर से निकला था।

रातभर बजता रहा फोन, सुबह मिली दर्दनाक खबर

परिजनों के मुताबिक, भारत भूषण का फोन पूरी रात बजता रहा, लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं की। सुबह उसकी गर्दन कटी हुई लाश मिलने की खबर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी हरिराम के अनुसार, शव पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई। मृतक की कार भी पास ही खड़ी मिली।

हत्या के कारणों की जांच जारी

फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आपसी रंजिश, झगड़ा या अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।