HARYANA VRITYANT

Yamunanagar News 26 दिसंबर को यमुनानगर के रादौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर फायरिंग की घटना में पंकज मलिक, वीरेंद्र, और अर्जुन की मौत हो गई थी। इस गैंगवार ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी

डीएसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को सीआईए-1 कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रविंद्र उर्फ कालू (गोलनी निवासी), गुरविंद्र (अंबाला के डंग डैहरी निवासी), और सूरज कुमार (नाहन निवासी) शामिल हैं।

शूटरों को दी गई सुविधाओं का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने शूटरों तक हथियार पहुंचाने और उन्हें छुपाने में मदद की थी। इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई थीं। इन आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

कस्टडी रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने रविंद्र को तीन दिन और गुरविंद्र व सूरज कुमार को चार-चार दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस शूटरों के ठिकानों और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

वारदात के बाद से लगातार जांच जारी

पुलिस वारदात के बाद से ही शूटरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही, जिन लोगों ने शूटरों को सुविधाएं दी हैं, उनकी भी पहचान की जा रही है।

डीएसपी का बयान: दोषियों को नहीं मिलेगी राहत

डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है, और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।