Yamunanagar News हरियाणा के यमुनानगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बिजली निगम के 34 वर्षीय कर्मचारी कमल शर्मा की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी जान चली गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
गांव बहरामपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि मृतक कमल शर्मा उनका चचेरा भाई था। वह सोमवार शाम को अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। पांसरा फाटक के पास सामने से आ रहे एक लापरवाह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेज गति से ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे कमल शर्मा सड़क पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी चालक फरार
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए, लेकिन इससे पहले ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। राहगीरों ने कमल शर्मा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक का बेटा हुआ अनाथ
कमल शर्मा बिजली निगम में कार्यरत था और उसकी एक संतान भी है। इस हादसे के बाद उसका बेटा अनाथ हो गया है। परिवार का कहना है कि कमल घर का इकलौता कमाने वाला था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नारनौंद में तेज रफ्तार डंपर ने बुजुर्ग को कुचला
बाइक सवार दादा-पोते को मारी टक्कर
हरियाणा के नारनौंद में रविवार देर रात एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें जींद जिले के गांव ईंटल खुर्द निवासी 59 वर्षीय सुरेंद्र की मौत हो गई। वह अपने पोते विवेक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दादी गौरी मंदिर से वापस लौट रहे थे।
डंपर का टायर सिर पर चढ़ा, मौके पर मौत
जब वे जींद रोड पर राजथल नाका के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने अचानक कट मार दिया। इससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। डंपर का टायर सुरेंद्र के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना के बाद नारनौंद थाना पुलिस ने हांसी के नागरिक अस्पताल में सुरेंद्र का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।