Yamunanagar News हरियाणा के यमुनानगर जिले में गुरुवार को एक शॉकिंग घटना सामने आई, जिसमें तीन युवकों पर नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। यह हमला खेडी लक्खा सिंह स्थित पावर जिम से घर लौटते वक्त हुआ।

दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है।

नकाबपोश बदमाशों ने की 50 से ज्यादा फायरिंग
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 50 से ज्यादा फायरिंग की, जिससे मृतकों का सीना गोलियों से छलनी हो गया। तीनों युवक जब जिम से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे, तभी बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

गैंगवार से जुड़ी आशंका
इस हमले को गैंगवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एसपी राजीव देशवाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की हैं ताकि आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ सके।