Yamunanagar News यमुनानगर में नकली सोना देकर असली सोना ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली से आई दो युवतियों और एक युवक ने मिलकर कई ज्वैलर्स को हॉलमार्क लगे नकली सोने से ठगा। ठगी के दौरान एक युवती को पकड़ लिया गया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नकली सोने से असली ठगने का खुलासा
दिल्ली से आए ठग गिरोह ने कई ज्वैलर्स को निशाना बनाया। उन्होंने असली सोने के बदले हॉलमार्क लगा नकली सोना देकर धोखाधड़ी की। मामला तब खुला जब ठगों में शामिल एक युवती, पहले ठगे गए ज्वेलर की दूसरी दुकान पर पहुंच गई। शक होने पर ज्वैलर्स ने युवती को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए।
दिल्ली की रहने वाली है गिरफ्तार युवती
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई युवती की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासी 21 वर्षीय सपनदीप कौर के रूप में हुई। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह तीन दिन पहले ही यमुनानगर आया था और अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों को निशाना बना रहा था।
कैसे हुई ठगी?
शनिवार को सपनदीप कौर यमुनानगर की जेलम ज्वैलर्स पहुंची। उसने सोने के सिक्के खरीदने के लिए अपने टॉप्स दिखाए, जिन पर हॉलमार्क लगा था। ज्वैलर ने टॉप्स का वजन किया और उसे असली समझकर सौदा तय कर लिया। युवती टॉप्स छोड़कर सोने के चार सिक्के लेकर चली गई और अगले दिन बिल लाने की बात कहकर निकली।
दूसरी दुकान पर पहुंचने से खुली पोल
सपनदीप कौर कुछ समय बाद फव्वारा चौक स्थित आशीर्वाद ज्वैलर्स पहुंची और वही तरीका अपनाया। संयोग से यह दुकान भी जेलम ज्वैलर्स के मालिक की थी। स्टाफ ने शक होने पर मालिक को फोन कर दिया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुष्टि हुई कि यह युवती पहले भी ठगी कर चुकी है।
गिरफ्तारी के बाद फरार हुए साथी
युवती को पकड़ने के बाद जब ज्वेलरों ने उसके दिए टॉप्स की जांच कराई, तो वे नकली निकले। जब युवती से ठगे गए सिक्कों के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वे उसके दोस्तों के पास हैं। जब उसके साथियों को कॉल किया गया, तो उनके नंबर बंद मिले। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।