यमुनानगर Yamunanagar News जमीन बेचने के नाम पर पंचकूला के पारवाला निवासी महिंद्र पाल से 3.20 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप यमुनानगर के पूर्व विधायक के दो बेटों और परिवार के चार सदस्यों पर लगा है।
महिंद्र पाल के अनुसार, आरोपियों ने 70.51 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 27 एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था। उन्होंने महिंद्र पाल से 3.20 करोड़ रुपये लिए, लेकिन बाद में जमीन बेचने से इनकार कर दिया। जब महिंद्र पाल ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया।
शिकायत के आधार पर, शहर पुलिस ने पूर्व विधायक के दोनों बेटों रणदीप गंभीर और अंकुर गंभीर, पोते राहत गंभीर, और वंदना गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
महिंद्र पाल ने पहले अंबाला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद मामले की जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे यमुनानगर पुलिस को स्थानांतरित किया गया। शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।