Yamunanagar News यमुनानगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक और बाइक में लगी आग, चालक फरार
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार कई मीटर तक ट्रक के नीचे घसीटते रहे। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डीजल बहने लगा। कुछ ही देर में ट्रक में आग लग गई, जिससे उसके नीचे फंसी बाइक भी जलकर राख हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।
मिट्टी लेकर जा रहा था ट्रक, आमने-सामने की टक्कर
जांच अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, बाइक सवार जगाधरी से बिलासपुर की ओर जा रहे थे, जबकि मिट्टी से भरा ट्रक जगाधरी की तरफ बढ़ रहा था। आमने-सामने की टक्कर के कारण यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक के नीचे फंसी बाइक को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक मालिक की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस दंपति की पहचान करने और उनके परिवार से संपर्क करने में जुटी है। वहीं, ट्रक मालिक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।