Yamunanagar News गांव पताशगढ़ निवासी कर्मवीर का आरोप है कि उनके ही परिवार का एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उन्होंने उनके बेटे प्रीत को थाईलैंड में कॉल सेंटर की नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन उसे लाओस भेज दिया गया, जहां उसे बंधक बनाकर स्कैम कराने के लिए मजबूर किया गया।

बंधक बनाए जाने के बाद फिरौती की मांग
प्रीत ने अपने माता-पिता को फोन कर इस स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद एजेंटों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए। बेटे को छुड़ाने के लिए परिवार ने घर के जेवर बेचकर फिरौती चुकाई, तब जाकर वह सुरक्षित वापस लौटा।
पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश
कर्मवीर और उनकी पत्नी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना सदर यमुनानगर और एसपी कार्यालय में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर दंपती सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की। वहां मौजूद युवकों ने समय रहते उन्हें बचा लिया और पुलिस को सूचना दी।
आर्थिक अपराध शाखा कर रही मामले की जांच
थाना सदर यमुनानगर के एसएचओ दलीप सिंह के अनुसार, मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है। शाखा के इंचार्ज सुभाष चंद ने बताया कि 10 फरवरी को शिकायत मिली थी, और बैंक डिटेल्स मंगवाई गई हैं। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।