Yamunanagar News बिलासपुर अनाज मंडी के आढ़ती शिव कुमार को गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने कहा कि “गोल्डी भाई ने तुम्हारी सारी डिटेल दी है।”

पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली कॉल
इससे पहले शिव कुमार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरी कॉल मिली थी। कॉल करने वाले ने कहा कि मयंक नाम का व्यक्ति टोकन लेकर आएगा और उसे रकम देनी होगी।
19 दिसंबर को आई थी पहली कॉल
शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर की दोपहर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। शिव ने कॉल काट दी, लेकिन दिनभर बार-बार कॉल आती रही।
20 दिसंबर को मिली गोल्डी बराड़ गैंग की धमकी
20 दिसंबर की सुबह फिर से अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग से बताया और 1 करोड़ रुपये की मांग की। रकम कम करने की बात पर उसने 70-80 लाख में मामला निपटाने की बात कही।
परिवार और संपत्ति की पूरी जानकारी
कॉल करने वाले ने शिव के परिवार, बच्चों, और गाड़ियों तक की पूरी जानकारी दी। धमकी दी गई कि यदि पुलिस को सूचना दी गई तो इसके अंजाम के खुद जिम्मेदार होंगे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
शिव कुमार की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने रविवार रात केस दर्ज किया। मामले की जांच के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।