यमुना नदी के पानी को लेकर हरियाणा और दिल्ली के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें झूठ की चलती फिरती दुकान बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ के पर्यायवाची बन गए है और वो झूठ की राजनीति का जीता जागता उदाहरण है। केजरीवाल जब से राजनीति में आए है सिवाय झूठ बोलने के कोई काम नहीं किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल के 11 बड़े झूठ गिनाते हुए कहा कि अवसरवादी केजरीवाल ने सबसे पहले ईमानदार और देशभक्त अन्ना हजारे के आंदोलन का लाभ उठाया और सबको ईमानदारी का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते वो भारतीय इतिहास के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री साबित हुए। केजरीवाल ने सीएम बनने से पहले कहा कि वो लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेंगे, मगर सीएम बनते ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने लगे और खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल शीशमहल में ऐशो आराम करने लगे। केजरीवाल महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को अपने शीशमहल में बुलाकर अपने सहयोगियों से उन्हें प्रताड़ित करवाते हैं। मोहल्ला क्ललीनिक का झूठा ढोल पीटते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं देते है।

आप नेता ढांडा बोले-भाजपा सरकार रच रही साजिश
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिल्ली की जल आपूर्ति में बाधा डालने और दिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रच रही है। ढांडा ने कहा हरियाणा से दिल्ली को आपूर्ति किए जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम तक पहुंच चुका है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड के संयंत्र केवल 1 पीपीएम तक ही पानी को शुद्ध कर सकते हैं। यह तय सीमा से 700 फीसदी अधिक है, जिसके कारण जल शोधन संयंत्रों की क्षमता प्रभावित हो रही है। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली में जल आपूर्ति में 15-20 फीसदी की कटौती हुई है, जिससे लगभग 34 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

जनता के साथ विश्वासघात
अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि हरियाणा से आने वाले अत्यधिक प्रदूषित पानी में अमोनिया और अन्य रसायनों की मौजूदगी दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। इससे किडनी संबंधी बीमारियां, सांस की समस्याएं, और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार चुनावी फायदा उठाने के लिए दिल्ली की जनता को जहरीला पानी पिला रही है। यह न केवल एक शर्मनाक कदम है, बल्कि हरियाणा और उसकी जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने आरोप लगाया, पानीपत की 400 से अधिक इंडस्ट्री बिना एसटीपी प्लांट के अपना जहरीला पानी यमुना को छोड़ रही हैं।