सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उनका धरना प्रदर्शन 23 अप्रैल से जारी है। यह 23 मई को एक माह हो जाएगा। ऐसे में पहलवानों ने एक माह पूरा होने पर दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने देशवासियों से साथ व सहयोग मांगा है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील पोस्ट की है।
कोर्ट के आदेश पर मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत दो मुकदमे दर्ज हुए। उसके बाद से पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब 23 माह को उनके धरने का एक माह होने वाला है।
- उसके बाद भी उनकी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग नहीं माने जाने से पहलवानों ने अब इंडिया गेट पर कैंटर मार्च निकालने का आह्वान किया है। इसके लिए देशभर के लोगों से सहयोग मांगा गया है।
सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि उनका धरना-प्रदर्शन एक माह से जारी है। अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। सभी को इस मार्च में शामिल होकर बेटियों को इंसाफ मिलना चाहिए। साक्षी मलिक ने महम चौबीसी के मंच से भी सभी लोगों से कैंडल मार्च के लिए सहयोग मांगा।
- बजरंग पूनिया ने अपील की कि बेटियों का हौसला बढ़ाएं। एक माह से अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। ऐसे में सभी को बेटियों का साथ देना चाहिए। जिससे इन्हें न्याय मिल जाए।
- विनेश फोगाट ने कहा कि बेटियों को सभी के सहयोग व समर्थन की आशा है। 23 मई के कैंडल मार्च में सभी अपना साथ दें। जिससे हम सभी बेटियों को न्याय पाने में मदद मिल सके।
- संगीता फोगाट ने कहा कि इस न्याय की लड़ाई में जितना अधिक से अधिक सहयोग दे सकते हैं जरूर दें। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जंतर-मंतर पर आकर बेटियों की न्याय की लड़ाई से जुड़ें।