डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर लगाएं यौन शोषण के आरोप पर कार्रवाई न होने के बाद पहलवानों का जंतर-मंतर पर आज तीसरे दिन धरना जारी है।
- डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर लगाएं यौन शोषण के आरोप पर करवाई ना होने पर पहलवानो का आज जंतर मंतर पर तीसरे दिन भी धरना जारी जबकि मंगलवार को पहलवानों की याचिका को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीक दी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है |
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और स्टार पहलवानों के बीच चल रहा विवाद फिर चर्चा के केंद्र में है। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर कार्रवाई न होने के बाद पहलवानों का धरना जंतर-मंतर पर आज तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका को स्वीकार कर लिया है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इस याचिका में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है।