भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने हर की पौड़ी पर अपने पदक गंगा में फेंकने का फैसला टाल दिया है. पहलवान अपने मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे थे. खबर लगते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंच गए.

उन्होंने पहलवानों से बात कर केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है

  • टिकैत ने पहलवानों से मेडल और मोमेंटो वाला बंडल भी लिया है. उन्होंने कहा कि वह उन्हें राष्ट्रपति को देंगे. सभी खिलाड़ी हरिद्वार से घर के लिए रवाना हो गए.
  • पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मैडल गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करूंगी. ये मेडल हमने पवित्रता से हासिल किए थे.

इन तमगों को पहनकर चमकीले सफेद रंग का तंत्र ही अपना प्रचार करता है फिर हमारा शोषण करता है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली.

इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में एक बड़ी रैली बुलाई है. इसमें संत शामिल होंगे. बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *